बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: अनियंत्रित ट्रक ने 2 बाइक पर सवार 4 लोगों को रौंदा, मौके पर मौत - 4 मरे

घटना की सूचना मिलते ही शादी वाले घर का माहौल मातम में बदल गया. वहीं, आरोपी हाईवा चालक मौके पर से गाड़ी लेकर फरार होने में सफल रहा.

अस्पताल पहुंचे परिजन

By

Published : Jun 1, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 1:03 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के कुढ़नी में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के फकुली ओपी का है. जहां बारात से लौट रहे 4 लोगों को तेज हाइवा ने रौंद डाला. सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सभी लोग दो बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. यह मामला तब प्रकाश में आया जब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बोचहां थाना क्षेत्र स्थित एसकेएमसीएच में लेकर आई.

जानकारी देते परिजन

शादी से लौटते समय हुआ हादसा
सभी मृतक वैशाली जिले के जरकौली ठिकहां गांव के निवासी थे. सभी देर रात बारात से लौट रहे थे. मृतकों की पहचान गुलाबी देवी(47), विवेक कुमार(5), सुजय कुमार(18), रमेश कुमार(20) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही शादी वाले घर का माहौल मातम में बदल गया. दुर्घटना के बाद से ही परिजनों में चीख पुकार मची हुई है. जबकि आरोपी ट्रक चालक मौके पर से हाईवा लेकर फरार होने में सफल रहा.

Last Updated : Jun 1, 2019, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details