मुजफ्फरपुर: बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का मामला गरमाता जा रहा है. विपक्ष सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है. रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी बच्चों की मौत हुई है. इसमें सरकार की लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएम से इस्तीफे की मांग की है.
'चमकी' पर सियासत तेज, RLSP ने की CM से इस्तीफे की मांग - chamki fever
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुजफ्फरपुर में करीब 200 बच्चों की मौत कोई आसान बात नही है. इसमें कहीं न कहीं सरकार की तरफ से लापरवाही जरुर हुई है.
CM पर लापरवाही का आरोप
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुजफ्फरपुर में करीब 200 बच्चों की मौत कोई आसान बात नही है. कहीं न कहीं सरकार की लापरवाही जरुर हुई है. पिछले 15 वर्षों से सीएम ने कोई काम नहीं किया है. नैतिकता के आधार पर सीएम को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए था. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.
आंदोलन उग्र करने की धमकी
बदा दें कि रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने शनिवार को भी सीएम के खिलाफ जिले में धरना-प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग भी की थी. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि अगर सीएम इस्तीफा नहीं देंगे तो यह आंदोलन और भी उग्र होगा.