बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर की हॉट सीट से RJD उतार सकती है सवर्ण उम्मीदवार, 35 सालों से जीत का इंतजार - एनडीए

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी दल के नेता, विधायक और कार्यकर्ता टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश करने में लग गए हैं.

bihar election
bihar election

By

Published : Sep 16, 2020, 8:04 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी दल के नेता और विधायक अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हुए हैं. मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अजीत कुमार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं तो, वहीं वर्तमान विधायक भी सकरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की जुगाड़ में हैं.

सवर्णों की बढ़ी दावेदारी
आरजेडी 35 सालों से कांटी विधानसभा सीट पर अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवार को टिकट दे रही है. लेकिन हर बार पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस बार आरजेडी में सवर्णों की दावेदारी भी बढ़ गई है. बदलते समीकरण में कांटी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व जिला पार्षद व वर्तमान सादतपुर मुखिया अनिल चौबे आरजेडी से दावा ठोक रहे हैं. पार्टी के अंदर इस क्षेत्र से सवर्ण उम्मीदवार उतारने की आवाज उठ रही है.

देखें रिपोर्ट

शीर्ष नेतृत्व पर जताया भरोसा
आरजेडी नेता अनिल चौबे ने कहा कि पार्टी अगर उन्हें मौका देती है तो वे इस सीट से जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा है. पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वे लोग आगामी विधानसभा चुनाव जीतेंगे.

टिकट पाने की जुगत में लगे नेता
महागठबंधन में कांटी विधानसभा सीट आरजेडी के खाते में है, वहीं एनडीए में यह सीट जेडीयू कोटे में है. आरजेडी के सवर्ण उम्मीदवार उतारने पर जेडीयू यहां से किसे उम्मीदवार बनाती है यह देखना दिलचस्प होगा. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों के नेता चुनावी मैदान में कूद गए हैं. नेता, विधायक और कार्यकर्ता सभी टिकट पाने की जुगत में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details