बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रवि शंकर प्रसाद ने किया मुजफ्फरपुर पार्सल हब का वर्चुअल उद्घाटन - bihar news

प्रधान डाकघर परिसर में मुजफ्फरपुर पार्सल हब का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने वर्चुअल माध्यम से किया. इसके शुरू हो जाने से उत्तर बिहार के लोगों को 24 घंटे के अंदर पार्सल मिल सकेगा.

Muzaffarpur Parcel Hub
Muzaffarpur Parcel Hub

By

Published : Aug 31, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 10:28 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के कम्पनी बाग स्थित प्रधान डाक घर परिसर में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मुजफ्फरपुर पार्सल हब का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया. इस मौके पर बिहार सरकर के नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा मौजूद रहे.

मंत्री सुरेश शर्मा मुजफ्फरपुर पार्सल हब भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि उत्तर बिहार के लोगों को अब 24 घंटे के अंदर में जरूरत के सामान मिल पाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्म निर्भर बन रहा है.

देखें रिपोर्ट

प्रतिदिन 800 पार्सलों का किया जाता है निष्पादन
मुजफ्फरपुर पार्सल हब के अंतगर्त 7 डाक प्रमंडल के 8 जिलों के पार्सल वस्तु की छटाई की जाती है. मुजफ्फरपुर ,दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढी, शिवहर, पूर्वी चम्पारण व पश्चमी चम्पारण, जिलों के 8 प्रधान डाकघरों और 225 उप डाकघरों से पार्सल बैग का आदान प्रदान सीधे किया जाता है. पार्सल हब मुजफ्फरपुर 3 पालियों में कार्य करता है, जिसमें 3 पर्यवेक्षक 14 छटाई सहायक और 11 डाकजन की स्थापना स्वीकृत है. वर्तमान में पार्सल हब मुजफ्फरपुर द्वारा लगभग 800 पार्सलों का निष्पादन प्रतिदिन किया जाता है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details