बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन के दौरान रेल पुलिस की अनुठी पहल, बेजुबान जानवरों को खिलाया खीर

मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर रहने वाले सैकड़ो स्लम डॉग यात्रियों से मिलने वाले खाने पर निर्भर थे. लेकिन अब रेल परिचालन बंद होने के बाद यात्रिओं से मिलने वाला भोजन बिल्कुल बंद हो गया है. ऐसे में बेजुबान जानवरों को बचाने के लिए रेल पुलिस की तरफ से उन्हे खीर खिलाया गया.

जानवरों को खिलाया गया खीर
जानवरों को खिलाया गया खीर

By

Published : Apr 17, 2020, 11:04 PM IST

मुजफ्फरपुर: देशव्यापी लॉक डाउन का असर इंसानों पर ही नही बल्कि बेजुबान जानवरों पर भी पड़ने लगा है. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन में लोग अपने घरों में कैद हो गए है. जिसकी वजह से बेजुबान जानवरों को खाना मिलना बंद हो गया है. जिससे बेजुबान जानवर भूख से मरने लगे हैं.
बेजुबान जानवरों को खिलाया खीर
बता दें कि मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर रहने वाले सैकड़ो स्लम डॉग यात्रियों से मिलने वाले खाने पर निर्भर थे. लेकिन अब रेल परिचालन बंद होने के बाद यात्रिओं से मिलने वाला भोजन बिल्कुल बंद हो गया है. ऐसे में यहां रहने वाले बेजुबान जानवर भूखमरी के कगार पर पहुंच गए है. ऐसे ही बेजुबान जानवरों को बचाने के लिए रेल पुलिस की तरफ से पहल की गई. जहां भूख से परेशान बेजुबानों को खीर खिलाया गया.

जानवरों को खिलाया गया खीर

रेल पुलिस की अनूठी पहल
रेलवे पुलिस ने समाज के सभी लोगों से आगे आकर इस संकट के समय आस-पास रहने वाले बेजुबान जानवरो की मदद करने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर ये खाना नहीं खाएंगे तो भूख के कारण दम तोड़ देंगे. वहीं, लोगों ने रेल पुलिस की इस अनूठी पहल की बेहद सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details