मुजफ्फरपुर: होली के मौके पर रेल यात्री सुरक्षित सफर कर सके, इसको लेकर मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया है. विशेषकर ट्रेनों में तेजी से बढ़ते नशाखुरानी गिरोह की घटना को रोकने के लिए पुलिस ने ये अभियान चलाया है.
मुजफ्फरपुर: नशाखुरानी गिरोह के खिलाफ रेल पुलिस ने चलाया विशेष अभियान - रेल एसपी
मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने नशाखुरानी गिरोह के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है. साथ ही यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह के तौर तरीकों से जागरूक करने को लेकर भी विशेष जागरुकता अभियान भी शुरू किया है.
तीन अलग-अलग टीम का किया गठन
इस कड़ी में मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने तीन अलग-अलग टीम का गठन किया है. जिनकी तैनाती बिहार और उसके बॉर्डर से सटे कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर की जाएगी. नशाखुरानी गिरोह से सबसे प्रभावित बलिया, गोरखपुर और बरौनी रेलवे स्टेशन पर बाहर से बिहार आने वाली ट्रेनों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी.
विशेष जागरुकता अभियान किया शुरू
वहीं, यात्रियों को भी नशाखुरानी गिरोह के तौर तरीकों से जागरूक करने को लेकर भी विशेष जागरुकता अभियान शुरू कर दिया गया है. इसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर जंक्शन से की गई है. इस मामले पर गठित विशेष टीम को भी रेल एसपी ने अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है.