बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अगर आप वोट पुलवामा और पाकिस्तान के नाम पर करेंगे तो आपके गांव में सड़क कैसे बनेगी': प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने कहा कि जिस कोरोना में बिहार के लड़को को मार-मार के भगा दिया गया था. उसे आज बस भेज कर वापस बुलाया जा रहा है. क्योंकि उन्हें पता है कि बिहार से सस्ता मजदूर और कहां मिलेगा? आज बिहार के लड़के 12 हजार में 14 घंटे से भी अधिक अपना हाड़-मांस गला रहे हैं, इसे बदलना होगा. पढ़ें पूरी खबर..

1
1

By

Published : Jan 12, 2023, 11:09 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 3:13 PM IST

मोतिहारी में सभा को संबोधित करते प्रशांत किशोर

मोतिहारी : जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने (Jan Suraj Pad Yatra) कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा, अस्पताल ये सब पेड़ की टहनी है, समस्या जड़ में है, जिसे आप और हम समझ नहीं पा रहे हैं. बिहार के जो मतदाता हैं, वो अपनी समस्याओं और अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए वोट नहीं कर रहे हैं. वो वोट जाती और धर्म के नाम पर कर रहे हैं. अगर लोगों ने वोट पाकिस्तान-पुलवामा के नाम पर किया है तो आपके गांव में सड़क कहां से बनेगी?

ये भी पढ़ें : 'आप लोकतंत्र के राजा हैं, नेताओं ने आपको भिखारी बना दिया है' : प्रशांत किशोर

''भारत-पाकिस्तान पर जो आप दिनभर टीवी चैनल पर देखते हैं उससे समाज में सुधार और विकास कैसे हो सकता है? लोकतंत्र में जनता जिस आधार पर वोट करेगी परिणाम भी उनके वोट के आधार पर ही मिलेंगे. क्या आप मुझे बता सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज तक बिहार के विकास पर एक भी बैठक की है? जैसा वोट कीजिएगा परिणाम भी आपको वैसे ही मिलेंगे, यही बिहार की जनता को बताने के लिए बिहार के गांव में पैदल घूम रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'बिहार में सिर्फ मजदूर बन रहे' :जन सुराज पदयात्रा के दौरान मथुरापुर पंचायत में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार की जनता जो टीवी, मोबाइल चला रही है, वो उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के फैक्ट्रियों में बन रहा है. बिहार में क्या कोई फैक्ट्री लग रही है? हां, बिहार में हम लड़का पैदा कर जवान कर रहे हैं, फिर उसे देश के अन्य राज्यों में मजदूरी करने भेज दे रहे हैं. हम बिहार में सिर्फ मजदूर बना रहे हैं.

"मैं आपको बता रहा हूं कि बिहार में फैक्ट्री क्यों नहीं लग रहा है। आप सोचिए कि बिहार में अगर फैक्ट्री लगा गया तो 12 हजार में 1 करोड़ मजदूर पूरे देश को कौन सा राज्य देगा? तमिलनाडु, पंजाब में खेत काटने कौन जाएगा? जिस कोरोना में बिहार के लड़को को मार के भगा दिया गया उसे आज बस भेज कर वापस बुला रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है बिहार से सस्ता मजदूर और कहां मिलेगा? आज बिहार के लड़के 12 हजार में 14 घंटे से भी अधिक अपना हाड़-मांस गला रहे हैं, इसे बदलना होगा."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

पंचायत और गांवों का भ्रमण किया:जनसुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया प्रखंड के विभिन्न पंचायत और गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और कई गांवों में ग्रामीणों को संबोधित किया. जन सुराज पदयात्रा के 103वें दिन की शुरुआत मधुमालत पंचायत स्थित राम जानकी मंदिर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ माधोपुर मधुमालत से पदयात्रा के लिए निकले. आज जन सुराज पदयात्रा पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया मध्य, मथुरापुर, बड़हरवाकला पूर्वी, बड़हरवाकला पश्चिम, कररिया होते हुए संग्रामपुर प्रखंड के मधुबनी पूर्वी पंचायत के निर्मला पांडे हाई स्कूल में रात्री विश्राम के लिए पहुंची.

Last Updated : Jan 13, 2023, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details