मुजफ्फरपुर:यास तूफान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. गुरुवार की सुबह गई बिजली के दर्शन अब कब होंगे फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है. जिले के पूर्वी अनुमंडल क्षेत्र के गायघाट और कटरा इलाकों में सुबह से गायब बिजली अब तक नहीं आई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें:जहानाबाद: करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप
24 घंटे से अधिक समय से बिजली गायब
प्रखंड मुख्यालय गायघाट और कटरा और बन्दरा में गुरुवार की सुबह से ही बिजली गायब है. संपूर्ण गायघाट, कटरा और बन्दरा के सब स्टेशनों में 26 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप है. सब स्टेशनों को उपलब्ध कराए गए हाइड्रा, कटर मशीन, मानव बल, आवश्यक उपकरण सहित निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जुटाई गई अन्य सामग्री कोई काम नहीं आया. तेज हवा के साथ जो बिजली गई सो समाचार प्रेषण तक गायब ही रही. क्षेत्र में किसी तरह कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति की गई, लेकिन वह भी नियमित नहीं. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में तो सुबह से गायब हुई बिजली देर रात तक नहीं आई.