बिहार

bihar

By

Published : Nov 7, 2020, 12:03 PM IST

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मी की मौत, 15 लाख मुआवजे की घोषणा

बिहार में जारी मतदान के बीच मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड के बूथ संख्या-190 पर एक मतदानकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.

ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मी की मौत
ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मी की मौत

मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान चल रहा है. अधिकतर जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. कुछ जगहों से EVM में खराबी तथा कुछ अन्य गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही हैं. इस बीच मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा क्षेत्र में कटरा प्रखंड अंतर्गत बरहद बूथ संख्या 190 पर मतदानकर्मी की मौत हो गई.

मतदानकर्मी की मौत
मृतक मतदानकर्मी का नाम केदार राय था. जानकारी के मुताबिक उनकी हार्ट अटैक से मौत हुई है. केदार राय सिंचाई विभाग में कार्यरत थे. एसकेएमसीएच में उनका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. वहीं, डीएम ने उनके परिजनों के लिए 15 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

चुनाव को लेकर बनाया गया कंट्रोल रूम
वहीं, जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए जिला प्रशासन के द्वारा एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24x7 चुनाव की मॉनिटरिंग कर रहा है. जिले की सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details