मुजफ्फरपुर: जिले के पुलिस लाइन में बुधवार की देर रात एक सिपाही ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मच गई. गोली की आवाज सुनकर आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. आत्महत्या की वजह की अभी तक मालूम नहीं चल सका है.
मुजफ्फरपुर: पुलिस जवान ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, महकमे में हड़कंप - police shoot himself
बुधवार की देर रात एक जवान ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास के क्वार्टर में रह रहे दूसरे जवान बाहर निकले. लोगों ने इस घटना की सूचना फौरन वरीय अधीक्षक को दी.
यहां का था सिपाही
मृतक सिपाही का नाम अजय कुमार राम है. सिवान जिले का रहने वाला सिपाही मुजफ्फरपुर में पोस्टोड था. यहां अपनी पत्नी समेत दो बच्चों के साथ सरकारी क्वार्टर में रहता था. बुधवार की देर रात उसने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास के क्वार्टर में रह रहे पुलिस के जवान बाहर निकले. लोगों ने इस घटना की सूचना फौरन वरीय अधीक्षक को दी.
घर में कोहराम
मृतक के परिजन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिपाही अजय राम ने खुदखुशी कर ली है. इस खबर के बाद से परिवार में कोहराम मच गया. हालांकि, उन्होंने इसकी वजह जानने की भी कोशिश की. लेकिन पुलिस ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है.
पूरा महकमा पड़ताल में जुटा
मृतक अजय राम के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिले के मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है. इस घटना की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार की देखरेख में की जा रही है. इसके साथ ही सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह सहित पूरा महकमा भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गया है.