बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: कचरे की आड़ में छुपाकर लाई जा रही थी शराब, पुलिस ने किया जब्त - शराब बरामद

सकरा थाना क्षेत्र के इटहा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कचरा लदे ट्रक को जब्त किया है. बाद में ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें कचरे के ढेर में छिपाकर रखी गयी भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Jun 29, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 6:54 AM IST

मुजफ्फरपुर(सकरा): सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद कारोबारी शराब की तस्करी के लिए लगातार नए नए तरीके इजाद करते हैं. सोमवार को शराब तस्करी में इस्तेमाल हो रहे एक नए तरीके का जिला पुलिस ने उद्भेदन किया है. कारोबारी कचरे की आड़ में शराब छुपाकर ले जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है.

कचरा लदे ट्रक से शराब बरामद

जानकारी के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के इटहा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कचरा लदे ट्रक को जब्त किया है. बाद में ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें कचरे की ढेर में छिपाकर रखी गयी भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई. पुलिस ने इस ट्रक को गांव के नहर किनारे से जब्त किया है.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस

ट्रक में लदे कचरे के अंदर से 1,960 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है. वहीं मौके से धंधेबाज फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में ट्रक को जब्त कर अज्ञात धंधेबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.

Last Updated : Jul 3, 2020, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details