बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: 10 करोड़ के सोने के साथ 3 गिरफ्तार, फाइनेंस कंपनी में हुई थी लूट

मुथूट फाइनेंस के आलाधिकारी ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से फोन पर बात कर बिहार पुलिस को 30 लाख रुपये का पुरुस्कार देने की बात कही है.6 फरवरी को लुटेरों ने मुजफ्फरपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में लूट की इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया था

मुजफ्फरपुर पुलिस

By

Published : Feb 10, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Feb 11, 2019, 12:00 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से लूटे गए 10 करोड़ का सोना बरामद करने वाले पुलिसवालों को 30 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा. लूटकांड के उद्भेदन को लेकर मुथुट फाइनेंस ने बिहार पुलिस को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. पुलिसकर्मियों के बीच बांटने का आदेश मुथूट फाइनेंस के आलाधिकारी ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से फोन पर बात कर बिहार पुलिस को 30 लाख रुपये का पुरुस्कार देने की बात कही है. इधर तत्काल डीजीपी ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी को फोन कर इस इनाम की राशि ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के बीच बांटने का आदेश भी जारी कर दिया है. वैज्ञानिक तरीके से की छानबीन मालूम हो कि मुजफ्फरपुर से दिनदहाड़े 10 करोड़ के सोना लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर वैज्ञानिक तरीके से छानबीन की और सबसे पहले समस्तीपुर जिले के दलसिंग सराय के पररा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया. उसके बाद उसकी निशानदेही पर बेगूसराय के समसा से एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से 1,5 किलो सोना बरामद किया गया , उसी अपराधी ने बाकी सोना वैशाली जिला के महुआ थाना के एक गांव में होने की सूचना दी जिसके बाद विशेष पुलिस टीम ने वैशाली के चकनूर गांव में छापेमारी कर वहां से एक बैग में रखा 25 किलो सोना बरामद कर लिया.मुजफ्फरपुर पुलिसवालों को 30 लाख रुपए का पुरस्कार पुलिस ने 3 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया इस मामले में डीजीपी ने कहा कि वो भी बहुत जल्द इस ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करेंगे. डीजीपी भी इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी मान रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस की टीम ने रिकॉर्ड 36 घन्टे के अंदर ये कार्रवाई पूरी की है. मालूम हो कि 6 फरवरी को लुटेरों ने मुजफ्फरपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में लूट की इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया था. वही घटना में शामिल शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Last Updated : Feb 11, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details