मुजफ्फरपुर: जिले के मीनापुर राघई में 13 दिसंबर 2020 को ईंट व्यवसायी योगेंद्र राय की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. इस मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने शूटर रतन कुमार सिंह, शांतनु कुमार, मिथुन कुमार और मिंटू कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं, इन अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो कट्टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. हालांकि मुख्य अभियुक्त कृष्ण मुरारी अभी भी फरार है.
मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ईंट व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा - मर्डर केस खुलासा मुजफ्फरपुर
ईंट व्यवसायी योगेंद्र राय की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दिया है. इस मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य अभियुक्त की अभी भी तलाश जारी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक योगेंद्र राय के सगे साढ़ू कृष्ण मुरारी ने ही सुपारी किलर्स के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिया. ये हत्याकांड जमीन विवाद के रंजिश में दिया गया है. पुलिस अभी भी मुख्य अभियुक्त कृष्ण मुरारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पटना जाने के दौरान की गई थी हत्या
बता दें कि मीनापुर थाना क्षेत्र के राघई पुल के पास पश्चिम चंपारण से पटना जाने के दौरान स्कॉर्पियो को रोककर व्यवसायी की उनकी पत्नी और बच्चे के सामने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना के जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. इस टीम में पानापुर ओपी के अध्यक्ष, मीनापुर के थानाध्यक्ष और सीवाईपट्टी थानाध्यक्ष को शामिल किया गया था.