बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम दुर्घटना का शिकार, 3 जवान समेत ड्राइवर की हालत गंभीर - ROAD ACCIDENT

मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में गश्ती से लौट रही पुलिस की जीप पेड़ से टकड़ा गयी. जीप के टकरा जाने से गाड़ी में सवार पुलिसकर्मीयों को गंभीर चोट आयी है. उनका ईलाज एम सी एच में चल रहा है.

साहेबगंज थाना की दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी

By

Published : Jul 28, 2019, 11:54 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के साहेबगंज में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें तीन सैप जवान और एक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है. जिस वक्त घटना हुई उस समय पुलिस की गाड़ी पेट्रोलिंग कर रही थी. अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद पुलिस की गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई.

दीवार से टकरायी पुलिस जीप
घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई. उस समय पुलिस की गाड़ी पेट्रोलिंग कर रही थी. अचानकर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और जीप अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकरा गई. गम्भीर रूप से घायलों में सैप जवान उदय शंकर झा, विजय सिंह, सुरेश्वर प्रसाद और चालक शशिभूषण चौबे शामिल हैं.

साहेबगंज थाना की दुर्घटनाग्रस्त पुलिस

एमसीएच में चल रहा इलाज
इस सड़क हादसे में पुलिसकर्मी और चालक को गंभीर चोटे आई हैं. जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पहले स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उन सभी की बेहतर इलाज के लिए एमसीएच भेज दिया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

गस्ती से लौट रही थी पुलिस टीम
सब इंस्पेक्टर शिवनन्द भगत ने बताया कि घटना तब कि है जब जवान गस्ती कर के लौट रहे थे. तभी सूचना मिली कि मोतीपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर चौक के समीप गैस लोडिंग एक ट्रक पलट गई है. जिसको देखने के लिए पेट्रोलिंग जीप से पुलिसकर्मी गए थे. ट्रक को देखने के बाद पुलिस जीप को लेकर पुलिसकर्मी थाना लौट रहे थे. तभी सड़क हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details