बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: कार में बाइक की नंबर प्लेट लगाकर शराब की शातिराना तस्करी, स्मगलर गिरफ्तार - वाहन चेकिंग

पुलिस गुरुवार को दोपहर सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु में वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक सफेद रंग की UP नंबर स्विफ्ट कार आई. तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.

पुलिस ने लाखों का शराब किया जब्त

By

Published : Sep 27, 2019, 3:14 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार में दूसरे राज्यों से शराब लाकर खुलेआम तस्करी की जा रही है. गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कारोबारी अपना कारोबार कर रहे हैं. प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर शराब माफिया स्मगलिंग कर रहे हैं. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां शराब कारोबारी चारपहिया वाहन में बाइक की नंबर प्लेट लगाकर दिल्ली से उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार तक पहुंच गए.

कार चेकिंग के दौरान पुलिस

जिले में पुलिस गुरुवार को दोपहर सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु में वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक सफेद रंग की उत्तरप्रदेश नंबर प्लेट की कार आई, जिसे चेक करने के लिए पुलिस ने रोका. तभी कार का चालक गाड़ी से उतर कर भागने लगा. पुलिस ने उसे भागते देख धर दबोचा और गाड़ी की तलाशी ली तो देखा कि गाड़ी में भारी मात्रा में शराब की बोतलें रखी हुई थीं.

जब्त की गई शराब कारोबारी की कार

नंबर प्लेट की हुई जांच
पुलिस ने गाड़ी समेत शराब को जब्त कर लिया. पुलिस ने गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट की जांच की तो नंबर एक मोटरसाइकिल का निकला. वहीं, नंबर प्लेट के दूसरे तरफ हरियाणा का नंबर लिखा हुआ था. गाड़ी के अंदर तलाशी लेने पर गाड़ी के कागजात मिले जो दिल्ली के निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने गाड़ी और लाखों की शराब जब्त की

गाड़ी छोड़करभागने लगा चालक
डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष (विधि व्यवस्था) मशीर आलम द्वारा चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान एक कार का चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा. गाड़ी की चेकिंग करने पर उसमें से शराब बरामद हुई. मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details