बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: वाहन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार - बदमाशों

शुक्रवार को फाकुली ओपी क्षेत्र में बेहोशी की हालत में एक ड्राइवर मिला था. होश में आने के बाद उसने खुलासा किया कि एनएच पर ड्राइवरों को झांसा देकर अपराधी नशा पिलाकर वाहन लूट लेते हैं.

आरोपी

By

Published : Apr 13, 2019, 9:52 PM IST

मुजफ्फपुरः जिला पुलिस ने नेशनल हाईवे पर चालकों को नशा पिलाकर वाहन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

घटना फाकुली ओपी क्षेत्र का है. गौरतलब है कि शुक्रवार को फाकुली ओपी क्षेत्र में बेहोसी के हालात में एक चालक बरामद हुआ था. होश में आने के बाद चालक ने खुलासा किया कि नेशनल हाईवे पर चालकों को झांसा देकर अपराधी नशा पिलाकर वाहन लूट लेते हैं. इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया.

गिरोह का पर्दाफाश

गिरफ्तार बदमाशों पर हाइवे लूट की दर्जनों कांड दर्ज

टीम ने वैशाली जिले के एक्कारा गुमटी के पास नहर पर छापेमारी कर लूट की पिकअप के साथ गिरोह को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों पर हाइवे लूट की दर्जनों कांड दर्ज हैं. पुलिस के पूछताछ में बदमाशों ने दर्जनों कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया है. गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही हैं.

पूछताछ में कई घटनाओं में संलिप्ता स्वीकार की

गिरफ्तार बदमाशों में राजकुमार ,सतेन्द्र पासवान वैशाली के बेलसर के रहने वाले हैं दोनों मुजफ्फपुर के रंजीत व पवन के साथ मिलकर वाहन लूट गिरोह चलाते हैं. पुलिस के पूछताछ में कई घटनाओं में संलिप्ता स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details