मुजफ्फरपुर: जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस तत्परता से कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने करजा थाना क्षेत्र से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और 4 मोबाइल बरामद हुआ है. दरअसल, रविवार की रात पुलिस को कुछ अपराधियों के जिले के मड़वन-काटी रोड में टेडी पुल के पास इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया. इस छापेमारी में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे.