बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: कच्ची स्प्रिट से शराब बनाने का खेल उजागर, 5 धंधेबाज गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के सकरा में कच्ची स्प्रिट से शराब बनाने का खेल पुलिस ने उजागर किया है. पुलिस ने पांच धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. शराब माफिया स्प्रिट से अवैध शराब बनाने की तैयारी कर रहे थे तभी पुलिस ने छापा मार दिया.

Raw spirit
कच्ची स्प्रिट

By

Published : Mar 4, 2021, 9:10 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा में कच्ची स्प्रिट से शराब बनाने का खेल पुलिस ने उजागर किया है. पुलिस ने पांच धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. मामला गोरिघमा गांव का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब माफिया स्प्रिट से अवैध शराब बनाने की तैयारी कर रहे थे. इसकी भनक सकरा थाने की पुलिस को लग गई थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और अवैध शराब बनाने की सामग्रियां (रैपर, स्प्रिट, बोतलें) बरामद की. पुलिस ने 5 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-स्प्रिट मामले में फरार चल रहे शराब कारोबारी संदीप गिरफ्तार, हथियार और गांजा समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
"पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. अवैध शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई है. इससे साफ पता चलता है कि गिरफ्तार किए गए लोग अवैध शराब बनाने की तैयारी में थे. स्प्रिट कहां से आई और शराब कहां भेजी जानी थी इसकी पूरी चेन की पुलिस छानबीन में जुटी हुई है."- मनोज पांडेय, डीएसपी पूर्वी

गौरतलब है कि पिछले 10 दिन में जिले के कटरा और मनियारी इलाके में जहरीली शराब से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है. इसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. इसके चलते पुलिस शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी क्रम में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details