बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कपड़े के कारोबार की आड़ में करती थी स्मैक का धंधा, मुजफ्फरपुर में महिला ड्रग्स माफिया गिरफ्तार - मुजफ्फरपुर में महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में पुलिस के एक महिला ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार किया है. तस्कर की एक महिला सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

महिला ड्रग्स तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला ड्रग्स तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2021, 2:05 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के ब्रह्मपुरा थाने की पुलिसको ड्रग्स तस्करी के मामले में एक और सफलता हाथ लगी है. ड्रग्स माफिया (Drugs Mafia) खकसा खातून उर्फ मेघा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे एक सप्ताह पूर्व भी इलाके में स्मैक की बड़ी खेप के साथ तीन धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफतार किया था. इसके बाद पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता ड्रग्स माफिया खकसा खातून उर्फ मेघा के रूप में मिली है.

ये भी पढ़ें-हत्या या हादसा?: बेगूसराय की फुलवरिया पुलिस पर हत्या को हादसे का रूप देने का गंभीर आरोप

तस्करी के कई मामले हैं दर्ज
मेघा कपड़े के कारोबार की आड़ में लंबे समय से ड्रग्स तस्करी का काम कर रही थी. जहां ब्रह्पुरा थाना ने एक गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय इलाके के एक दुकान से उसे गिरफ्तार किया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-पटना: घर से बुलाकर युवक की सिर में मारी गोली, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस

महिला ड्रग तस्कर थी फरार
मेघा पर शहर में ड्रग्स तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. ब्रह्मपुरा थाने में 22 अक्टूबर 2020 को एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद से वो फरार चल रही थी. गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस की कड़ी सुरक्षा में गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उसे और उसके सहयोगी को फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details