बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: विशेष अभियान के तहत कई अपराधी गिरफ्तार, कई कांडों का हुआ खुलासा

विशेष पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने लूटी गई 12 लाख रुपये के घी लदे पिकअप गाड़ी को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने लूट में शामिल 9 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 20, 2019, 11:32 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर एक अभियान चलाया गया है. जिसको लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है. विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी कर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लूट, छिनतई और अन्य कांडों में शामिल कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

9 अपराधियों को किया गिरफ्तार
विशेष पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने लूटी गई 12 लाख रुपये के घी लदे पिकअप गाड़ी को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने लूट में शामिल 9 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि तीन दिन पहले बरुआरी चौक के पास से 11 नवंबर को 12 लाख रुपये के घी लदे पिकअप गाड़ी की लूट की थी.

अपराधियों के पास से कई सामान बरामद

अपराधियों पर कई मामले हैं दर्ज
अपराधियों के पास से लूटी गई पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई है. साथ ही छापेमारी के दौरान गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को लूटी गई अपाची बाइक भी बरामद हुई है. गिरफ्तार अपराधियों पर जिले के औराई, कटरा, गायघाट और दरभंगा जिले में कई लूट और छिनतई के मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने कई अपराधियों को किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
वहीं, दूसरी सफलता पुलिस को अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदन बखरी चौक के पास से मिली है. जहां विशेष पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बनाते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने 4 देसी कट्टा, 9 जिन्दा कारतूस और दो बाइक बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details