मुजफ्फरपुर: जिला प्रशासन ने रामनवमी पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगा दिया है. पर्व के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर प्रशासन पैनी नजर रख रही है. इसे लेकर डीएम व एसएसपी के अध्यक्षता में रविवार को शांति समिति की बैठक बुलाई गई.
मनोज कुमार, वरिय पुलिस अधीकक्षक सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व मनाने का आग्रह
बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व मनाने का आग्रह किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के तरफ से डीजे बजाने पर रोक लगाने की बात कही गई. इस बैठक में यह भी तय हुआ कि पर्व के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी.
पुलिस की रहेगी तैनाती
इसके साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित कराई जाएगी. साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस की सिविल वर्दी में जवान नजर रखेंगे और कानून के उल्लंघन करने वाले पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. इस बैठक में जिलाधिकारी, एसएसपी सिटी, एसपी व सभी डीएसपी के साथ शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष शामिल रहे.