बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पति की शहादत की खबर सुन सदमे में शहीद पिंटू की पत्नी, 5 साल की बेटी के साथ हुई पैतृक गांव रवाना

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए भारत के इस वीर सपूत की शहादत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में शोक की लहर फैल गई.

पैतृक गांव

By

Published : Mar 2, 2019, 3:44 PM IST

मुजफ्फरपुरः जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद पिंटू सिंह की पत्नी पांच वर्षीय बच्ची को लेकर पैतृक गांव बेगूसराय रवाना हो गई है. शहीद पिंटू सिंह की पत्नी मुजफ्फरपुर शहर के माड़ीपुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी.

जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान पिंटू सिंह शहीद हो गए. सेना के कंट्रोल रूम की ओर से पिंटू सिंह के शहीद होने की पुष्टि कर दी गई है. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया है. जानकारी के मुताबिक पिंटू सिंह बेगूसराय थाना के ध्यान से टोला के रहने वाले थे.

शहादत की सूचना के बाद उनकी पत्नी और पांच साल की बच्ची समेत पूरा परिवार बेगूसराय के पैतृक गांव के लिए निकला. परिजनों ने बताया कि कल रात अचानक सूचना मिली कि पिंटू सिंह शाहिद हो गए है. पिंटू सिंह की पांच साल की बेटी है. वहीं शाहिद की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी देते परिजन

2009 में सीआरपीएफ किया था जॉइन

बेगूसराय के रहने वाले पिंटू सिंह ने 2009 में सीआरपीएफ जॉइन किया था और वह पांच भाइयों में सबसे छोटे थे. पिंटू सिंह की शादी 2009 में हुई थी. उनकी 5 साल की बेटी भी है. शहीद पिंटू सिंह की पत्नी अपनी बेटी को मुजफ्फरपुर शहर के माड़ीपुर में रहकर पढ़ाई करती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details