मुजफ्फरपुरःअयोध्या से जनकपुर के लिये चली भगवान राम की बारात रविवार को मिथिलांचल की सीमा में प्रवेश किया. जहां बिहार के मुजफ्फरपुर में राम जी के बारात का भव्य स्वागत किया गया. राम की बारात जैसे ही शहर में प्रवेश किया, वैसे ही लोग फूलों की वर्षा करने लगें. जिस-जिस रास्ते से भगवान राम की बारात जा रही थी, लोग उस-उस रास्ते में फूलों की वर्षा कर रहे थे.
भगवान राम की बारात
आज का यह दृश्य देखने के लिये लोग अपनी पलकें बिछाये रहते है. इस बार का बारात और भी खास है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में राम मंदिर निर्माण के लिये रास्ता खोल दिया है. जिससे आम लोग भगवान राम की बारात को देखने के लिये उमंग और आस्था में डूबे हुए थे.