बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: मच्छरों के आतंक से शहरवासी परेशान, लाखों खर्च कर भी नहीं की गई फॉगिंग - फौगिंग

जिले में बाढ़ और जलजमाव के बाद अब शहरवासी मच्छरों का प्रकोप झेल रहे हैं. मच्छरों के आतंक इतना है कि लोगों को दिन में भी मच्छरदानी का प्रयोग करना पड़ रहा है. शहर के 60 हजार मकानों में रहने वाले पांच लाख लोग मच्छरों के इस आतंक से परेशान हैं.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Sep 1, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 10:27 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में मौसम के बदले मिजाज के साथ शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. घर हो या दुकान, हर जगह मच्छरों का आतंक बढ़ गया है. शाम ढलते ही मच्छरों का हमला शुरु हो जाता है. जिसके कारण खतरनाक बीमारियों का प्रकोप बढने का डर सताने लगा है.

नगर निगम द्वारा नहीं किया गया कोई काम

जिले में बाढ़ और जलजमाव के बाद अब शहरवासी मच्छरों का प्रकोप झेल रहे हैं. मच्छरों के आतंक इतना है कि लोगों को दिन में भी मच्छरदानी का प्रयोग करना पड़ रहा है. शहर के 60 हजार मकानों में रहने वाले पांच लाख लोग मच्छरों के इस आतंक से परेशान हैं. शहरवासी मलेरिया, कालाजार, डेंगू, जापानी और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

नगर विधायक ने मच्छरों के आतंक से मुक्त कराने का किया दावा
मच्छरों पर नियंत्रण की जिम्मेवारी नगर निगम की है. नगर निगम ने शहरी क्षेत्रों में इसके लिए सफाई अभियान और फौगिंग कराना जरूरी नहीं समझा. अभियान चलाने के नाम पर नगर निगम ने कई बार लाखों रुपये खर्च कर दिए. लेकिन यहां मच्छरों को रोकने के लिए जरुरी कार्य नहीं किए गए. वहीं शहर वासियो को मच्छर के आतंक से मुक्त कराने के लिए नगर विधायक और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने दावा किया है की एक सप्ताह के अन्दर में शहर के सभी वार्ड मे फौगिंग और छिड़काव किया जाएगा.

जलजमाव के कारण बढ़ा मच्छरों का आतंक
Last Updated : Sep 22, 2020, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details