बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लड़कियों से इश्कबाजी के लिए धरा था IPS का रूप, बिहार से UP तक फैला रखा था जाल

मुजफ्फरपुर में एएसपी सैयद इमरान मसूद के नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर लड़कियों से अश्लील चैट करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी यूपी के चंदौली से हुई है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jul 2, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 11:23 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के एएसपी सैयद इमरान मसूद (Syed Imran Masood) के नाम पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल (Fake Facebook Profile) बनाकर लड़कियों के साथ अश्लील चैट करना एक शख्स को महंगा पड़ा. पीड़ित लड़कियों ने अश्लील आईपीएस अधिकारी को फोन कर शिकायत कर दी. इसके बाद जांच हुई और आरोपी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के साहबगंज थानाक्षेत्र के जमाखोर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-मेरे विभागों में नहीं अधिकारियों की मनमानी, लोकतंत्र में अफसरशाही की जगह नहीं: जीवेश मिश्रा

फर्जी आईडी बनाकर करता था चैट
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में एएसपी के पद पर तैनात सैयद इमरान मसूद के नाम पर यूपी के चंदौली के युवक ने उनका फोटो लगा कर फेसबुक एकाउंट बनाया था. जिसके जरिए वह लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे और अश्लील चैटिंग कर रहा था. इस संबंध में कुछ लड़कियों ने मुजफ्फरपुर के एएसपी से इस संबंध में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल ने अपनी अनुसंधान शुरू की थी. जिसके अनुसंधान के क्रम में यूपी के चंदौली से सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

"यूपी के चंदौली जिले के साहबगंज थानाक्षेत्र के जमाखोर गांव से सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. उसने मेरा वर्दी वाला फोटो लगाकर और नाम का इस्तेमाल करके फेसबुक एकाउंट बनाया. लड़कियों से दोस्ती कर उनसे अश्लील बातें करने लगा और गंदी फोटो भी मांगने लगा साथ ही उनको ब्लैकमेल कर रहा था."-सैयद इमरान मसूद,एएसपी

मोबाइल और सिम भी बरामद
एएसपी ने बताया कि इस मामले में टाउन थाने में केस दर्ज कराया गया और टाउन थाने की पुलिस ने यूपी के चंदौली से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से मोबाइल और सिम भी बरामद किया गया है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details