मुजफ्फरपुर:जिले के कुढ़नी में एनएच-22 पर फकुली ओपी के ढ़ोढ़ी गांव के समीप काम करके लौट रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को फकुली ओपी अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
मुजफ्फरपुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, एक घायल - laborer injured in a road accident
मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में एनएच-22 पर फकुली ओपी के ढ़ोढ़ी गांव के समीप काम करके लौट रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को फकुली ओपी अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-काले कोट वाले 'नटवरलाल' की करतूत: नकली देकर असली सोने की चेन लेकर हुआ फरार
घटना कि जानकारी मिलते ही फकुली ओपी अध्यक्ष उदय कुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए कुढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया था. घटना के संबंध में फकुली पंचायत के मुखिया सुनिल कुमार मंगलमय ने बताया कि मृतक मजदूर कि पहचान नहीं हो पाई है. जबकि घायल मजदूर मलकौनी गांव निवासी सुरज महतो का पुत्र राम कुमार बताया जा रहा है.