मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के मरीजोंकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां 8 डेंगू के नए मरीज मिले है, जबकि एक की मौत हुई है. इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 552 हो गई है. जिले में अब मौत की संख्या पांच हो चुकी है. मुशहरी के एक, शहरी क्षेत्र के दो, मीनापुर के दो, औराई प्रखंड के दो और सकरा से एक मरीज मिले हैं.
अलर्ट मोड पर स्वाथ्य विभाग:अबतक सबसे ज्यादा मरीज मुशहरी प्रखंड से मिले हैं स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के द्वारा शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी फॉगिंग करवाई जा रही है. स्वाथ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. डेंगू और चिकनगुनिया के सभी दवा उपलब्ध हैं. सभी पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है.
सस्पेक्टेड केस की जांच: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्र शेखर प्रसाद ने बताया कि डेंगू की स्थिति पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी नजर है. हर जगह फॉगिंग करवाई जा रही है. वहीं सभी पीएचसी और अस्पतालों को सस्पेक्टेड केस की जांच करने का निर्देश भी दिया गया है. बताया कि डेंगू के मरीजों की पुष्टि एलाइजा टेस्ट कर की जा रही है. सामान्य बुखार के भी मामले आ रहे है, लेकिन जांच उपरांत ही कंफर्म होता है.