बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में डेंगू का कहर, एक की मौत, 8 नए केस आए सामने - डेंगू के मरीजों की संख्या

Dengue In Muzaffarpur: बिहार में डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुजफ्फरपुर जिले में भी मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिले में डेंगू के 8 नए केस मिले हैं वहीं एक की मौत हो गई है.

मुजफ्फरपुर में डेंगू का कहर
मुजफ्फरपुर में डेंगू का कहर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 8:43 AM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के मरीजोंकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां 8 डेंगू के नए मरीज मिले है, जबकि एक की मौत हुई है. इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 552 हो गई है. जिले में अब मौत की संख्या पांच हो चुकी है. मुशहरी के एक, शहरी क्षेत्र के दो, मीनापुर के दो, औराई प्रखंड के दो और सकरा से एक मरीज मिले हैं.

अलर्ट मोड पर स्वाथ्य विभाग:अबतक सबसे ज्यादा मरीज मुशहरी प्रखंड से मिले हैं स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के द्वारा शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी फॉगिंग करवाई जा रही है. स्वाथ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. डेंगू और चिकनगुनिया के सभी दवा उपलब्ध हैं. सभी पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है.

सस्पेक्टेड केस की जांच: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्र शेखर प्रसाद ने बताया कि डेंगू की स्थिति पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी नजर है. हर जगह फॉगिंग करवाई जा रही है. वहीं सभी पीएचसी और अस्पतालों को सस्पेक्टेड केस की जांच करने का निर्देश भी दिया गया है. बताया कि डेंगू के मरीजों की पुष्टि एलाइजा टेस्ट कर की जा रही है. सामान्य बुखार के भी मामले आ रहे है, लेकिन जांच उपरांत ही कंफर्म होता है.

"अबतक जिला में 552 डेंगू के मरीज मिले हैं. सीजन में थोड़ी गर्मी भी है, लेकिन नमी और गर्मी जैसे-जैसे कम होगी, तो केसेज भी घटेंगे. किसी दिन केस बढ़ जाता है, तो किसी दिन घट जाता है. डेंगू की स्थिति पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी नजर रखी हुई है. जहां-जहां केस मिल रहा है, वहां-वहां फॉगिंग भी करवाई जा रही है."- डॉ चंद्र शेखर प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

एलाइजा टेस्ट से डेंगू की पुष्टि: वहीं डेंगू से बचाव को लेकर प्रचार प्रसार के जरिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है. जिले में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम करवाया जा रहा है. जगह जगह पैम्फलेट भी बंटवाया जा रहा हैं. वहीं सभी आशा दीदीओं को भी बताया गया है कि जो भी बुखार का केस मिल रहा है, उसका नजदीकी पीएचसी में जांच करवाना है. सभी जगह दवा की पूरी व्यवस्था है.

ये भी पढ़ेंःDengue In Patna : डेंगू के बढ़ते मामले और सफाईकर्मियों की हड़ताल के बीच बारिश में जलजमाव से बढ़ी टेंशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details