बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: बेलगाम ट्रक ने तीन को कुचला, एक की मौत - मुजफ्फरपुर की खबर

मुजफ्फरपुर के मड़वन में बेकाबू ट्रक ने एक बाइकसवार और दो अन्य लोगों को कुचल दिया. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Sep 27, 2021, 4:29 PM IST

मुजफ्फरपुरः सड़क पर बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक (High Speed Truck) ने तीन लोगों के कुचल दिया. मामला जिला के करजा थाना (Karja Police Station) क्षेत्र के मड़वन का बताया जा रहा है. जहां हादसे में एक की मौत हो गई है. पुलसि मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःVIP के प्रचार गाड़ी ने राजभवन के ज्वाइंट सेक्रेटरी के वाहन में मारी टक्कर, शराब के नशे में था ड्राइवर

मुजफ्फरपुर सरैया रोड पर तीन लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढेंःबांका में ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी पुलिस वाहन में मारी जोरदार टक्कर, होमगार्ड जवान की मौत


वहीं, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. हादसे के बाद ट्रक का चालक इस घटना के बाद फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर हंगामे को शांत कराया. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details