बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 1 बच्चे की मौत, अस्पताल अधीक्षक ने की पुष्टि - one child dies due to chamki fever

कोरोना महामारी के बाद जिले में अब चमकी बुखार के मामले भी आने लगे हैं. इस कड़ी में चमकी बुखार से एक बच्ची की मौत हो गयी है. इसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी. एस. झा ने की है.

मुजफ्फरपुर अस्पताल
मुजफ्फरपुर अस्पताल

By

Published : Apr 16, 2021, 9:55 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब चमकी बुखार भी तेजी से पांव पसारने लगा है. एक बार फिर चमकी बुखार से एक बच्ची की मौत हो गयी है. चमकी बुखार से हुए बच्चे की मौत की पुष्टि एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. बी. एस. झा ने की है.

इलाज के दौरान चमकी बुखार से बच्चे की मौत
चमकी बुखार से गंभीर रूप से पीड़ित मोतिहारी के रामपुर सकरावा निवासी पांच वर्षीय प्रीति कुमारी की मौत एसकेएमसीएच के पिकु वार्ड में इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई. अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी. एस. झा ने बताया कि 14 अप्रैल को तेज बुखार और चमकी के लक्षण दिखने पर परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए एसकेएमसीएच लेकर पहुंचे थे.

पढ़ें:मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के 2 नए मामले आए सामने, DM ने की पुष्टि

चमकी बुखार के पांच मामले आ चुके हैं सामने
गौरतलब है अभी तक मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार से जुड़े पांच मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हुई है. वहीं, जिला प्रशासन ने फिलहाल चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के तीन मामले सामने आने की तथा एक मौत की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details