मुजफ्फरपुर: सीडीपीओ शारदा साहनी की ओर से कार्यालय परिसर में पोषण अभियान अंतर्गत पोषण स्टाल लगाया गया. सीडीपीओ ने कहा कि पोषण अभियान में हर आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से पोषण से संबंधित संदेश घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है.साथ ही जिला अंतर्गत पोषण अभियान के तहत सभी प्रखंडों के विभिन्न गांव में प्रभावशाली माध्यम से आमजनों के बीच उचित पोषण और बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूकता संदेश दिया जा रहा है.
पोषण अभियान अंतर्गत लगाया गया पोषण स्टाल, महिलाओं को दी गई कई जानकारी - सीडीपीओ शारदा साहनी
मुजफ्फरपुर में पोषण अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं, नवजात शिशु और किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण स्टाल लगाया गया. जिसमें पौष्टिक आहार के बारे में महिलाओं को बताया गया.
लगाया गया पोषण स्टाल
सीडीपीओ ने कहा कि बच्चों, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को बेहतर और उचित पोषण अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके अलावा पौष्टिक आहार और हरी सब्जियों से बनाए गए पौष्टिक भोजन के लाभ से संबंधित जानकारी दी जा रही है. उन्होंने पोषण से संबंधित शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि सभी से सही पोषण देश रौशन का संकल्प लिया जा रहा है. साथ ही बच्चों को अन्नप्राशन के साथ महिलाओं की गोद भराई भी करायी जा रही है. पोषण अभियान में विशेष रुप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.
बेहतर स्वास्थय की ओर सकारात्मक कदम
पोषण अभियान गर्भवती महिलाएं, नवजात शिशु और किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य की ओर सकारात्मक कदम है. पोषण माह का मुख्य उद्देश्य है. जिसमें 0-6 माह के बच्चे, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों में व्याप्त कुपोषण, अनीमिया को दूर कर उनके पोषण स्तर में सुधार करना है. इसके तहत पोषण अभियान के पांच सूत्रों का पालन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जाना है. पोषण अभियान जन-जन के बेहतर आहार और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लायेगा. इस मौके पर सुपरवाइजर अर्चना कुमारी, नीलिमा कुमारी, शिल्पी कुमारी, कुमारी नूतन सहित कई लोग मौजूद रहे.