मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौरान जारी है. एनडीए प्रत्याशी मोहम्मद जमाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मोहम्मद जमाल पूर्व मंत्री अजीत कुमार को धमकी देते दिख रहे हैं.
पटना: एनडीए प्रत्याशी मोहम्मद जमाल का धमकी भरा वीडियो हुआ वायरल - Bihar Elections
एनडीए प्रत्याशी मोहम्मद जमाल का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री अजीत कुमार को धमकी देते दिख रहे हैं.
धमकी भरा वीडियो हुआ वायरल
ताजा मामला कांटी विधानसभा क्षेत्र का हैं. जहां एनडीए प्रत्याशी मोहम्मद जमाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मोहम्मद जमाल निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री अजीत कुमार को धमकी देते दिख रहे हैं. वहीं मोहम्मद जमाल से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं को धमकी दिया जा रहा है.
आरोप प्रत्यारोप का दौरान जारी
वहीं जब पूर्व मंत्री से मोहम्मद जमाल के आरोप पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ कहना नहीं है जनता जवाब देगी. हालांकि की दोनों पक्षों में किसी ने एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया है. लेकिन दोनों प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर धमकी देने का आरोप लगा रहे हैं.