मुजफ्फरपुर:प्रखंड अंतर्गत रामपुरकृष्ण पंचायत के महादलित बस्ती में नल जल का पानी न मिलने के कारण वार्ड सदस्य के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. महादलितों ने प्रशासनिक महकमा के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है. ग्रामीणों का कहना है कि करीब तीन वर्षों से वार्ड का काम ठप पड़ा हुआ है. किसी भी प्रशासनिक महकमा का ध्यान योजना पर नहीं गया है. जबकि पंचायत में नल जल योजना की देखरेख करने के लिए जेई नियुक्त है. इसके बावजूद भी काम अधूरा पड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें:सीतामढ़ी में अपराधियों ने महंत की गोली मारकर की हत्या
7 लाख रुपये से अधिक का निकासी
नल जल योजना के नाम पर उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य 7 लाख 64 हजार 400 रुपये की निकासी कर चुके हैं. इसके बावजूद भी अब तक काम नहीं हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने पानी टंकी के स्ट्रक्चर को भोला झा के जमीन पर बना दिया. जबकि उक्त वार्ड में सरकारी जमीन मौजूद था. लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत भोला झा के जमीन पर स्ट्रक्चर खड़ा करने और बोर्डिंग करने के कारण गांव में विवाद हो गया. लेकिन काम आज तक आधा-अधूरा ही पड़ा हुआ है.
स्ट्रक्चर बनने के कारण यातायात बाधित
बता दें कि वार्ड में पाइपलाइन तक नहीं बिछाया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्ट्रक्चर बनने के कारण यातायात बाधित है. कई लोगों का रास्ता तक बंद हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले ऑटो और चार चक्का घर तक जाता था. लेकिन अब सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है. वहीं पंचायत के मुखिया अर्चना कुमारी ने कहा है कि-