मुजफ्फरपुर: हिन्दुओं का पवित्र माह सावन 17 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस माह में की जाने वाली शिव की विशेष उपासना को देखते हुए बाबा गरीबनाथ शिव मंदिर में तैयारी शुरू हो गई है. मंदिर परिसर की सफाई, रंग रोगन के साथ जलाभिषेक के लिए भी व्यवस्था की जा रही है.वहीं श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सेवादल के स्वंयसेवकों का आई कार्ड बनाया जा रहा है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.
मुजफ्फरपुर: 17 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, इस बार सोमवारी का बन रहा विशेष संयोग
सावन माह में भगवान शिव की पूजा करने से अभिलक्षित इच्छा की प्राप्ति होती है. इस बार नागपंचमी सोमवार को पड़ रहा है. सोमवार और नागपंचमी दोनों ही दिन भगवान शिव की विशेष आराधना की जाती है. साथ ही कालसर्प दोष दूर करने का ये सर्वोत्तम उपाय है.
सोमवारी का बन रहा विशेष संयोग
इस बार सावन माह में कई शुभ संयोग बन रहे हैं. सावन में चार सोमवार पड़ेंगे, जिसमें पहली सोमवारी श्रावण कृष्ण पंचमी तिथि, दूसरी सोमवारी त्रयोदशी प्रदोष व्रत के साथ-साथ सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग, और तीसरी सोमवारी नागपंचमी के शुभयोग पर बन रही है. इसके साथ चौथी सोमवारी त्रयोदशी तिथि के शुभ संयोग में मनाई जाएगी. इस बार नागपंचमी सोमवार को पड़ रहा है. सोमवार और नागपंचमी दोनों ही दिन भगवान शिव की विशेष आराधना की जाती है, इसलिए इस बार नागपंचमी का विशेष महत्व होगा.
अरघा के माध्यम से होगा जलाभिषेक
गरीब नाथ मंदिर में इस बार भी श्रद्धालु अरघा के माध्यम से जलाभिषेक करेंगे. इसके लिए जल्द ही अरघा का ट्रायल किया जाएगा. वहीं, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सेवादल के स्वंयसेवकों का आई कार्ड बनाने का कार्य भी किया जा रहा है. मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने कहा कि इस बार भी सावन के लिए तैयारी पूरी की जा रही हैं. श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाएगा.