बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन में बर्थडे पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने लोगों को दिया सरप्राइज, घर-घर जाकर दिया बर्थ डे गिफ्ट - पुलिस महानिदेशक

लॉक डाउन के बीच मुजफ्फरपुर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस अधिकारियों ने कई लोगो का जन्मदिन अपने देखरेख में सेलिब्रेट किया वहीं, तोहफे भी दिए. पुलिस की यह पहल लोगों का लॉक डाउन में हौसला बढ़ाने के लिए है.

muzaffarpur
जन्मदिन cमनाने पहुंची पुलिस

By

Published : Apr 19, 2020, 10:11 PM IST

मुजफ्फरपुर: कोरोनावायरस के बीच पूरे देश में लॉकडाउन है, जिससे लोग न तो अपने घर से बाहर निकल सकते हैं और न ही वह कहीं आ जा सकते हैं. ऐसे में मुजफ्फरपुर पुलिस लोगो के हौसला को बढ़ाने की आज अनूठी पहल की. पुलिस अधिकारी लोगों के घर जाकर न सिर्फ शुभकामनाएं दी बल्कि बर्थ डे केक भी कटवाया.

मुजफ्फरपुर में लॉक डाउन के दौरान लोग अपने घरों में कैद हैं. वहीं, कोरोना के कारण जन्मदिन मनाने में असक्षम रहने वाले लोगों के बीच पुलिस अधिकारी हौसला बढ़ाने पहुंच रहे हैं. मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुछ ऐसे लोगो का चयन किया जिनका जन्मदिन आज था. जहां, नगर थाना पुलिस के अधिकारियों ने लोगों के घर जाकर जन्मदिन की बधाई दी और तोहफा भी दिया.

बर्थ डे मनाने पहुंचे पुलिस अधिकारी

डीजीपी के निर्देश पर नगर थाना की पहल
बता दें कि पुलिस ने इस पहल की शुरुआत पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर किया है. मुजफ्फरपुर में लॉक डाउन के दौरान बर्थडे मनाने की पहल नगर थाना पुलिस की तरफ से की गई है. लॉक डाउन के बीच मुजफ्फरपुर पुलिस लोगों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details