बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर पुलिस ने पंजाब से शराब तस्कर केसर सिंह को किया गिरफ्तार - Alcohol smuggler arrested from Punjab

मुजफ्फरपुर पुलिस पंजाब के लुधियाना अंतर्गत पायल थाना के कटारी गांव से शराब तस्कर केसर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. सकरा क्षेत्र में 30 मार्च को एक ट्रक शराब बरामद हुई थी. जिसमें उसका नाम आया था. उसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

केसर सिंह
केसर सिंह

By

Published : Apr 1, 2021, 5:52 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के विशेष पुलिस टीम ने पंजाब से शराब तस्करको गिरफ्तार किया है. वहां की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर तस्कर को मुजफ्फरपुर लाया गया. डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि टीम शराब तस्कर केसर सिंह लेकर लौट गई है. उसे लुधियाना के पायल थाना के कटारी गांव से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ेंः उत्सव मनाएं या मातम? जिस मुद्दे पर '360 डिग्री' घूम जाती है बिहार की सियासत, आज उसके 5 साल हो गए पूरे

'सकरा क्षेत्र में 30 मार्च को एक ट्रक शराब की बरामदगी हुई थी. इसमें केसर सिंह का नाम आया था. वह मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा समेत कई जिलों में शराब की सप्लाई करता था. अहियापुर, बोचहां और मीनापुर में भी उसने कई बार शराब की खेप पहुंचाई थी. हाल के दिनों में उसने दो दर्जन से अधिक शराब लदे ट्रक को मुजफ्फरपुर भेजा था. उससे पूछताछ के बाद आगे की करवाई की जाएगी.' - मनोज पांडेय, डीएसपी पूर्वी

मनोज पांडेय ने कहा कि हाल में हरियाणा और झारखंड के शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसी कड़ी में पंजाब से हुई गिरफ्तारी भी शराब के धंधे पर नकेल कसने में महत्वपूर्ण साबित होगा. जिले के पूर्वी क्षेत्र से एक सप्ताह के भीतर 103 शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस लगातार शराब धंधेबाजों के छोटे-बड़े ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का धंधा करने वालों की सूची तैयार की गई है. सर्विलांस की टीम भी काम कर रही है. इसी आधार पर सभी छोटे-बड़े धंधेबाजों को गिरफ्तार कर पूरे सिंडिकेट को ध्वस्त किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details