मुजफ्फरपुर:जिले से एक बार फिर युवती के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक युवक की गिरफ्तारी की है. उसे न्यायलय में प्रस्तुत किया गया है.
नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, पुलिस ने एक को धरा - molestation case
जिले से एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने पूरे मामले में सक्रियता दिखाते हुए युवक की गिरफ्तारी कर ली है.
नाबालिग के साथ छेड़खानी के वायरल के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वीडियो बनाने वाले युवक को धर दबोचा है. इस पूरे मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं प्राप्त हुआ. पुलिस ने अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए युवक की गिरफ्तारी की है.
मामले के बारे में बताते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के वायरल वीडियो के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है. युवक की गिरफ्तारी कर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. इस पूरे मामले में एसएसपी ने कहा कि वीडियो बनाने वालों के साथ-साथ वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.