बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: लूट के बाद पेट्रोल पंप के मैनेजर को मार दी गोली - मुज़फ़्फ़रपुर के मीनापुर पेट्रोल पंप

समरी मुजफ्फरपुर में देर रात गोली मारने की घटना हुई है. इस घटना में मीनापुर के पेट्रोल पंप के मैनेजर घायल हो गए हैं.

Muzaffarpur
घायल मैनेजर

By

Published : Mar 24, 2021, 11:03 AM IST

मुजफ्फरपुर : जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां के मीनापुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर मंगलवार देर रात गोली चलने की घटना हुई है. मीनापुर-शिवहर रोड पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इसमें देर रात लूट के बाद बेखौफ अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मार दी.

मीनपुर थाना

इसे भी पढ़े:मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग महिला की जिंदा जलाकर हत्या

लूट के बाद मैनेजर गोली मार दी
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के मीनापुर पेट्रोल पंपपर इस घटना को अंजाम दिया गया. यहां देर रात लूट के इरादे से पहुंचे अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मार दी. गोली लगने के बाद मैनेजर घायल हो गए. वहीं अपराधी पंप से आठ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.

गोली लगने से घायल मैनेजर को आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मीनापुर थाना क्षेत्र केमीनापुर-शिवहर पथके वासुदेव छपरा के समीप की बताई जा रही है. बता दें कि हथियारों से लैस हमलावर बाइक पर सवार होकर होकर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details