मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में खाद की किल्लत ( fertiliger crisis in Muzaffarpur ) के चलते किसानों को काफी दिक्कत हो रही थी और रबी की बुवाई में देरी हो रही थी. इसको लेकर लगातार किसान इधर-उधर भटक रहे थे. वहीं, जिले में तीन रैक डीएपी आने से अब किसानों की खाद की चिंता दूर हो जाएगी. जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडो में भेज दिया है, जहां से किसान आसानी से खाद प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- पटना में किसानों ने किया पटना-गया स्टेट हाईवे जाम, खाद की समस्या सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन
जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह का कहना है कि मुजफ्फरपुर में 3400 टन खाद की आपूर्ति करायी गयी है. जिसमें इफ्को, पीपीएल डीएपी शामिल है. सभी 16 प्रखंडों में खाद की आपूर्ति करा दी गयी है. अब आसानी से किसानों को खाद मिलेगी. हालांकि उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि यह रासायनिक खाद है, किसान इसका अधिक मात्रा में उपयोग न करें. बता दें कि डीएपी खेती के लिए बहुत अच्छी चीज नहीं होती.