मुजफ्फरपुर:डीएम ने मीनापुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पानापुर, हरशेर और बड़ा भारती पंचायत के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. बूढ़ी गंडक नदी बढ़े हुए जलस्तर के बीच अभी भी मीनापुर प्रखंड में पानी का काफी दबाव बना हुआ है. वहीं, डीएम ने बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात की.
मुजफ्फरपुर: DM ने बाढ़ प्रभावित इलाके का किया निरीक्षण, शिकायत मिलने पर अधिकारी को लगाई फटकार - bihar news
मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों ने डीएम से स्थानीय अधिकारी के खिलाफ शिकायत की. इसके बाद डीएम ने स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश दिया.
डीएम से लोगों ने की शिकायत
डीएम ने बाढ़ पीड़ितों एवं उनके परिजनों से मिलकर उन्हें मिल रही सरकारी सुविधा की भी जानकारी ली. शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश भी दिया.
पशु चारा उपलब्ध कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने प्रसिद्ध भष्मी देवी मंदिर के समीप चल रहे सामुदायिक रसोई व पानापुर मध्य विद्यालय में चल रहे सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों की मांग पर जिलाधिकारी ने अविलंब पशु चारा भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.