मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर जिला कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले में करण जौहर, सलमान खान समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी. इसके बाद कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए मामले में आरोपित आठ फिल्म हस्तियों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है.
सलमान खान समेत 8 आरोपियों को नोटिस जारी मामले में परिवादी अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि बीते 17 जून को सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था, जिसे सीजेएम की अदालत द्वारा खारिज कर दिया गया था, जिसको चुनौती 14 अगस्त को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में दिया गाया था.
आठ आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी
उन्होंने कहा कि अदालत द्वारा केस को एडमिट करते हुए सीजेएम कोर्ट से सारे कागजात की मांग की गयी थी. इसके बाद कोर्ट ने पूरे मामले को बारीकी से देखकर सुनवाई की और आज सभी आठ आरोपितों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए खुद या वकील के माध्यम से 07 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर न्यायालय में अपना पक्ष रखने को कहा है.
बता दें कि आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, भूषण कुमार और दिनेश विजयन को 7 अक्तूबर को हाजिर होना है. इस बाबत इन सबको कोर्ट नोटिस भेजा जा चुका है. इन फिल्मी हस्तियों के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने परिवाद दाखिल कर सुशांत की मौत के लिए इन्हें जिम्मेदार बताया था.