बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराध की योजना बनाते लूटपाट गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद - लूट की योजना बना

इन अपराधियों का मुख्य पेशा एनएच पर मोटर साइकिल वाले राहगीरों से लूटपाट करना, एटीएम से पैसे निकालना और रंगदारी मांगना है.

गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jul 30, 2019, 11:00 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एटीएम फ्रॉड गिरोह को पकड़ा है. बता दें कि अपराधी कांटी थाना क्षेत्र के छिन्नमष्तिका के समीप लूट की योजना बना रहे थे. तभी संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें धर दबोचा. गिरोह में कुल 5 आरोपी हैं.

मामले की जानकारी देते एसएसपी

गौरतलब है कि कांटी हाई स्कूल मैदान में सभी अपराधी इकट्ठा होकर किसी अपराध करने की योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और मैदान की घेराबंदी कर सभी को धर दबोचा. सभी अपराधी हथियार से लैस थे.

लूटपाट की घटना को देते थे अंजाम
पकड़े गए अपराधियों में प्रहलाद राय, नरेश तिवारी, चन्दन कुमार, शिवजी महतो और कुशी हरपुर है. इन अपराधियों का मुख्य पेशा एनएच पर राहगीरों से लूट पाट, ए.टी.एम. से पैसे निकालना और रंगदारी मांगना है. गिरफ्तार आरोपियों में बमबम कुमार पर कांटी के समिंधा कोचिंग सेन्टर के मालिक से रंगदारी मांगने का आरोप है. मामले की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि सोनू नाम के लड़के ने उसे फंसाने के लिए जाल रचा था. सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी.

लूटे गए मोबाइल और एटीएम बरामद

देशी पिस्टल और कारतूस बरामद
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक जिन्दा कारतूस, आठ मोबाइल, एटीएम कार्ड, मोटर साइकिल और कई कम्पनियों का सिम कार्ड बरामद किया है. सभी अपराधियों ने घटना में इन अपराधों में संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details