मुजफ्फरपुर: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) (VIP Chief Mukesh Sahni )के प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो किया और जनसंपर्क किया. मुकेश सहनी ने मंगलवार को बाघी ग्राउंड, मरीचा, सोनवर्षा चौक, लक्ष्मीपुर टोला, हरिशंकर मनिहारी पंचायत सहित कई क्षेत्रों में रोड शो किया, जिसमे सैकड़ों लोग शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कुढ़नी के विकास के लिए सही अर्थों में अबतक प्रयास नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि सड़कों के सुधार का दावा करने वाले महागठबंधन और भाजपा के नेताओं को कुढ़नी आकर बिहार की वास्तविकता देखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें : 'गुर्गा' कहने पर संजय जायसवाल बिफरे मुकेश सहनी, बोले- 'सड़क छाप पार्टी के अध्यक्ष की तरह देते हैं बयान'
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करते मुकेश सहनी. वीआईपी के जीत का दावा :वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि स्थानीय लोगों से ढाई वर्ष वीआईपी को देने की अपील करते हुए कहा कि यह उपचुनाव है. ढाई वर्ष का कार्यकाल है. ढाई वर्ष में यहां की बुनियादी समस्याओं को हल नहीं किया तो वीआईपी को फिर वोट नहीं दीजिएगा. रोड शो के दौरान उन्होंने लोगों से वीआईपी के प्रत्याशी नीलाभ कुमार को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि आने वाला समय वीआईपी का है. उन्होंने वीआईपी के जीत का दावा भी किया
सर्व समाज वीआईपी के साथ है :मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही वैसे वैसे राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ते जा रही है. पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि आज अति पिछड़े के नेता द्वारा सवर्ण समाज से आने वाले को टिकट देना भाजपा को नहीं पच रहा, इस कारण वह तरह तरह की बात कर रही. आज हकीकत है कि सर्व समाज वीआईपी के साथ है.
ये भी पढ़ें :VIP से कुढ़नी में निलाभ कुमार होंगे उम्मीदवार, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने की घोषणा