बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को लोगों ने जमकर पीटा, किया पुलिस के हवाले - बिहार ताजा समाचार

मुजफ्फरपुर जिले में मोबाइल छिनकर भाग रहे चोर को स्थानिय लोगों ने पकड़ लिया. चोर को पकड़ने के बाद लोगों ने उसे जमकर पीटा,उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

मोबाइल छिनकर भाग रहे युवक को लोगों ने जमकर पीटा

By

Published : Aug 19, 2019, 12:00 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में सक्रिय मोबाइल चोर के गिरोह का एक सदस्य पुलिस के हाथ चढ़ा है. अहियापुर थाना क्षेत्र के SKMCH के पास मोबाइल छिन कर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पहले उसे जमकर पीटा, उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

घटना रविवार शाम की है. अहियापुर थाना क्षेत्र के एसकेएमसीएच के पास पहले से ही घात लगाए खड़ा मोबाइल चोर ऑटो से जा रहे व्यक्ति से मोबाइल छीनकर भागने लगे. ऑटो सवार व्यक्ति के शोर मचाने पर भाग रहे चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.

मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को लोगों ने जमकर पीटा

लोगों ने चोर की जमकर धुनाई की. पिटाई के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा. चोर की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी निवासी हीरा शाह पुत्र मेघनाथ के रुप में हुई है. वहीं उसने भागे हुए साथी का नाम अमन बताया है. उसने बताया कि उसका साथी उसे लाया जो मोबाइल छीनने का काम करता रहता है.

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों के मारने से उसे गंभीर चोटें आईं. पुलिस ने चोर को अस्पताल लाकर उसका इलाज कराया. पुलिस ने बताया कि इनका हर रोज का यही काम रहता है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details