बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 74 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक परीक्षा शुरू - मुजफ्फरपुर मैट्रिक परीक्षा

मुजफ्फरपुर में 74 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू हो गई है. 16 लाख 84 हजार परीक्षार्थी दो पालियों में होने वाली परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

Muzaffarpur Matric exam
Muzaffarpur Matric exam

By

Published : Feb 17, 2021, 1:59 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार बोर्ड कीमैट्रिक वार्षिक परीक्षा2021 आज बुधवार से शुरू हो गई. परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी. पहले दिन बुधवार को विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया है. नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: 66 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा शुरू, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी
बता दें बिहार में आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. 12वीं की परीक्षा संपन्न होने के बाद अब मैट्रिक की परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. एक हजार 525 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा होगी.

आज से 24 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा को लेकर खास गाइडलाइंस जारी की गई है. ठंड के मद्देनजर इस बार छात्र-छात्राओं को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दी गई है. 16 लाख 84 हजार परीक्षार्थी दो पालियों में होने वाली परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:LJP के पूर्व प्रदेश महासचिव का बड़ा बयान: लोजपा में जल्द होगी बड़ी टूट, 4 सांसद दल से होंगे अलग

जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र
मुजफ्फरपुर जिले में 75 केंद्र बनाए गए हैं. 74 केंद्रों पर 75 हजार परीक्षाथियों शामिल होंगे. इसके साथ ही जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एमडीडीएम कॉलेज, आरबीबीएम, प्रभात तारा और रीत लाल, सुरदीप लाल यादव कॉलेज को आदर्श केंद्र बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details