बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बोचहां में टायर फटने से बस पलटी, कई यात्री जख्मी - बोचहां में बस पटली

मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-57 पर बस पलटने से दो दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए. वहीं, मौके से वाहन चालक और खलासी फरार हो गया. इस बस में करीब 90 लोग सवार थे. जिसमें करीब 25 लोगों की घायल होने की सूचना है.

bus overturning in Bochan
bus overturning in Bochan

By

Published : Jan 10, 2021, 7:59 PM IST

मुजफ्फरपुर(बोचहां): मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-57 पर बस पलटने से दो दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए. घटना बोचहां थाना के भुसाहो चौक कै समीप की है. वहीं, मौके से वाहन चालक और खलासी फरार हो गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी से सिवान, छपरा जा रही यात्री स्लीपर बस का भुसाही चौक के समीप टायर फट गया. इस बस में करीब 90 लोग सवार थे. जिसमें करीब 25 लोगों की घायल होने की सूचना है. घायलों में अधिक पुरुष हैं. एक महिला सहित दो लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'कुंडली देख नीतीश देते हैं पद, अशोक चौधरी की कुंडली में तो भ्रष्टाचार था'

पुलिस की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. जख्मी को इलाज के बाद घर सुरक्षित भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details