मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक व्यक्ति के सिर में गोली लगा शव बरामद (Dead Body Recovered In Muzaffarpur) होने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना में मृतक की पहचान ग्राम हरचंदा निवासी मोहम्मद निजाम (35) वर्ष के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें:किशोरी का अर्धनग्न शव बधार से बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
मामला कांटी थाना अंतर्गत पानापुर करियात ओपी क्षेत्र के पानापुर हरचंदा का है. बताया जा रहा है कि मृतक मोहम्मद निजाम हाल में ही हुए पंचायत चुनाव में कांटी के हरचंदा पंचायत से क्षेत्र संख्या-8 से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अपनी पत्नी को चुनाव उम्मीदवार बनाया था. जिसमें वह हार गया था. सूत्रों की माने तो मृतक व्यक्ति जमीन के कारोबार के साथ-साथ गाड़ियों का ट्रैवल एजेंसी की तरह भाड़े पर गाड़ी चलाता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद निजाम की हत्या की गई है.