बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सिर में गोली लगा डेड बॉडी बरामद, जांच में जुटी पुलिस - डेड बॉडी बरामद

पानापुर हरचंदा में एक व्यक्ति के सिर में गोली लगा शव बरामद ( Body Recovered Shot In Head ) किया गया है. शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. पढ़ें पूरी खबर...

डेड बॉडी बरामद
डेड बॉडी बरामद

By

Published : Dec 7, 2021, 11:11 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक व्यक्ति के सिर में गोली लगा शव बरामद (Dead Body Recovered In Muzaffarpur) होने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना में मृतक की पहचान ग्राम हरचंदा निवासी मोहम्मद निजाम (35) वर्ष के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें:किशोरी का अर्धनग्न शव बधार से बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

मामला कांटी थाना अंतर्गत पानापुर करियात ओपी क्षेत्र के पानापुर हरचंदा का है. बताया जा रहा है कि मृतक मोहम्मद निजाम हाल में ही हुए पंचायत चुनाव में कांटी के हरचंदा पंचायत से क्षेत्र संख्या-8 से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अपनी पत्नी को चुनाव उम्मीदवार बनाया था. जिसमें वह हार गया था. सूत्रों की माने तो मृतक व्यक्ति जमीन के कारोबार के साथ-साथ गाड़ियों का ट्रैवल एजेंसी की तरह भाड़े पर गाड़ी चलाता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद निजाम की हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें:नवविवाहिता का शव मिलने से रोहतास में सनसनी, भाई का आरोप- मामूली झगड़े में बहनोई ने बहन को मार डाला

'एक व्यक्ति के सिर में गोली लगी हुई डेड बॉडी मिला है. मौके से एक हथियार भी बरामद हुआ है. आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.'-अभिषेक आनंद, पश्चिमी डीएसपी

वहीं, कांटी विधानसभा से राजद विधायक इसराइल मंसूरी ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही कहा कि यह कौन सा राज्य है, जहां सुबह-सुबह इस तरह के जघन्य घटनाएं हो रही है. कहा जाता है कि सुशासन की सरकार है. पूरी घटना की अच्छे से जांच हो और जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details