बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाबा गरीब नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की धूम, प्रशासन ने की सुरक्षा सख्त

शहर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि धूम-धाम से मनाई जाएगी. प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर खास तैयारी की है.

जिला प्रशासन

By

Published : Mar 3, 2019, 10:14 PM IST

मुजफ्फरपुर: पूरे देश में सोमवार को महाशिवरात्रि धूम-धाम से मनाया जाएगा. जिले के बाबा गरीब नाथ मंदिर में इस अवसर को कड़े इंतजाम किया गया है. डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किये. इसके साथ ही मंदिर प्रशासन को कई निर्देश भी दिया.

शहर के प्रसिद्ध बाबा गरीब नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे मंदिर के पट खुले रहेंगे. मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के लिए 500 सेवादारों की नियुक्ती की है. जिला प्रशासन ने भी महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात करेगा.

मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि मंदिर का पट सोमवार सुबह 4:00 बजे खुल जाएगा. श्रद्धालु 4:30 से पूजा अर्चना कर सकेंगे. इस वर्ष सोमवार को महाशिवरात्रि होने के वजह से काफी भीड़ होने की संभावना है.

बाबा गरीब नाथ मंदिर

चप्पे-चप्पे होंगे सुरक्षाकर्मी
जिलाधिकारी और एसएसपी ने रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे. मंदिर प्रशासक के साथ बैठक भी किये. उन्होंने एसडीओ और सिटी एसपी को कई दिशा निर्देश दिए. महाशिवरात्रि के दिन शहर के चप्पे-चप्पे सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details