बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में मॉब लिंचिंग: छठ घाट पर प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या - प्रेमिका से छठ घाट पर मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई

मुजफ्फरपुर में छठ घाट पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. वहीं उसका दूसरा साथी भी बुरी तरह से जख्मी है. युवक की शिनाख्त मो. अयान के रूप में हुई है. पढ़ें Muzaffarpur Crime News-

Mob Lynching in Muzaffarpur
Mob Lynching in Muzaffarpur

By

Published : Oct 31, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 7:52 PM IST

मुज़फ़्फ़रपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ज़िले के कांटी थाना क्षेत्र के भीमलपुर गांव में छठ घाट पर प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या (Mob Lynching in Muzaffarpu) कर दी है. भीड़ के हत्थे चढ़ा मृतक युवक का एक अन्य साथी बुरी तरह जख्मी है. वहीं, दो अन्य साथी फरार हो गए. मृतक युवक की शिनाख्त मुजफ्फरपुर शहर के ब्रह्मपुरा मुहल्ले के मो.अयान (24 साल) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे बड़े भाई की छोटे भाई ने की हत्या, घर से कुछ दूरी पर चाकुओं से गोदा

मुजफ्फरपुर में मॉब लिंचिंग: मृतक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने छठ घाट पर साथियों के साथ पहुंचा था. युवक के संदिग्ध गतिविधियों को देखकर छठ घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या (Lover Beaten To Death By Mob in Muzaffarpur) कर दी. मारपीट के दौरान अयान का एक साथी भी भीड़ के हत्थे चढ़ गया. मारपीट के दौरान मौके पर ही अयान की मौत हो गई वहीं उसका दूसरा साथी बुरी तरह जख्मी है. अयान के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए.

''मृतक युवक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. फर्द बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी. कल पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करेगी''अभिषेक आनंद, डीएसपी, पश्चिमी मुजफ्फरपुर

छठ घाट पर मिलने पहुंचा था प्रेमी: स्थानीय लोगों के मुताबिक अयान की गर्लफ्रेंड उसी के मुहल्ले में रहती है. छठ पूजा को लेकर वह अपने परिजनों के साथ अपने पैतृक आवास गांव आई हुई थी. मृतक अयान अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने ही छठ घाट पर पहुंचा था. इसी दौरान उसकी गतिविधि संदिग्ध दिखने पर लोगों ने उससे पूछताछ की और उसकी पिटाई कर दी. जिससे युवक की मौत हो गई. मौके पर कांटी पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा.

परिजनों ने डेड बॉडी रखकर किया प्रदर्शन: वहीं, घायल युवकों को भी इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. मृतक के डेड बॉडी को लेकर परिजनों ने जिले के शहरी क्षेत्र स्थित ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक को जाम कर दिया. पुलिस पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से हंगामा करने लगे. लोगों का आरोप था कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस अब तक कार्रवाई नहीं की है.

परिजनों की मांग है कि पुलिस कठोर कार्रवाई करे और दोषी को सजा दे. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर सभी को शांत कराया साथ ही जांच कर कठोर कार्रवाई का भी भरोसा दिया. पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन डेड बॉडी लेकर सड़क से हटे. इस दौरान डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा.

Last Updated : Oct 31, 2022, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details