बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े पेट्रोलपंप से 61 हजार की लूट - मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप से लूट

घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

muzaffarpur
लूट

By

Published : May 24, 2020, 10:58 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के इंडियन ऑयल में दिन दहाड़े पेट्रोलपंप पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

61 हजार रुपये की लूट
जानकारी के मुताबिक जिले के बरूराज थानाक्षेत्र के इंडियन ऑयल के गजाधर प्रसाद किसान सेवा केन्द्र, फुलवरिया पेट्रोलपम्प से तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 61 हजार रुपये की लूट की है. बताया जाता है कि मोतीपुर साहेबगंज रोड में स्थित इस पेट्रोलपंप पर एक बाइक से तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे. तीनों के हाथ में हथियार थे. जिन्होंने कैश काउंटर को अपना निशाना बनाया. कैश लेकर अपराधी हथियार लहराते हुए चलते बने.

जानकारी देता पेट्रोलपंप कर्मी

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी: प्रशिक्षण और संसाधन के बिना भी कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे हैं होमगार्ड के जवान

गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी
पेट्रोलपंप कर्मियों ने बताया कि सुबह से अब तक तेल की बिक्री का कैश लगभग 61 हजार रुपये से ऊपर था. जिसे अपराधियों ने लूट लिया. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details