मुजफ्फरपुर: प्रदेश में लूटपाट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बेखौफ अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. यहां एक मछली व्यवसायी से बदमाशों ने 25 लाख रुपये लूट लिए. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है.
कैसे घटी घटना?
बताया जाता है कि मछली व्यवसायी मो. इरफान अहियापुर से बुलेट पर सवार होकर कैश लेकर आ रहे थे. तभी चार बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक की नोक पर मछली व्यवसायी को लूटने की कोशिश की. मो. इरफान के विरोध करने पर बदमाश उससे मारपीट करने लगे और उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मछली व्यवसायी से बंदूक के बल पर 25 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.
मछली व्यवसायी का बयान
मछली व्यवसायी मो. इरफान ने बताया कि वह बाजार से कैश लेकर लौट रहा था. तभी मुजफ्फरपुर के गायघाट मैंठी मॉल के पास चार बाइक सवार अपराधी उसे ओवरटेक किया. इसके बाद बदमाशों ने कनपटी पर बंदूक की नोक लगाकर सारे रुपये लूट लिए.
मुजफ्फरपुर से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी गौरव पांडे अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पहुंचते के साथ मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. डीएसपी गौरव पांडे ने बताया कि इस संबंध में आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इससे पहले जिले के भिखनापुर में बेखौफ अपराधियों ने बैंक में 7 लाख की लूटपाट की थी.